हरिद्वार समाचार– नेहरू युवा केन्द्र हरिद्वार के जिला युवा अधिकारी हिमांशु राठौर ने कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से भेंट की और 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक भारत सरकार के दिशानिर्देश पर नेहरू युवा केन्द्र, हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के बारे में अवगत कराया और अभियान से जुड़ी कुछ विशेष चर्चा की इसी बीच स्वच्छ भारत के पोस्टर का विमोचन कैबिनेट मंत्री जी द्वारा किया गया। मंत्री महोदय द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग को विशेषकर युवाओं से स्वछता अभियान में जुड़ने की अपील भी की l
जिला युवा अधिकारी हिमांशु सिंह ने ने बताया कि अभियान 1 अक्टूबर से निरंतर संपूर्ण देश में चल रहा है जिसके तहत पूरे देश से 75 लाख किलो प्लास्टिक को इकट्ठा कर निस्तारण किया जायेगा l जिस क्रम में नेहरू युवा हरिद्वार, NSS एवं समस्त विभागों द्वारा 11000 किलोग्राम कूड़ा इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया जायेगा l जिसके लिए सभी विकास खंडों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाये जा रहे हैं l