हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कैम्प कार्यालय में पॉड टैक्सी(पी0आर0टी0)परियोजना के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल को बैठक में मैट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों ने पॉड टैक्सी(पी0आर0टी0)परियोजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिलाधिकारी ने पॉड टैक्सी(पी0आर0टी0)परियोजना के सम्बन्ध में विभिन्न पहलुओं पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया तथा कुछ बिन्दुओं पर यथाशीघ्र स्थिति स्पष्ट करने के लिये मैट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, सचिव एचआरडीए श्री उत्तम सिंह चौहान, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मनीष दत्त, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, पीडी एनएचआई श्री पी0एस0 गुसाईं, ईई यूपीसीएल श्री एस एस उस्मान, मेट्रो परियोजना से श्री जयनन्दन सिन्हा, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।