हरिद्वार समाचार- 19.12.20 की देर रात्रि को एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद के नगर एवं देहात क्षेत्र का आकस्मिक भ्रमण करते हुए पुलिस पिकेट एवं रात्रि गश्त चेकिंग ड्यूटी ओं को चेक करते हुए उनको स्वयं गरम गरम चाय वितरित की गई तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुस्तैदी एवं सावधानी के साथ अपनी -अपनी ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही थाना प्रभारियों को भी निर्देशित किया गया कि अधिक ठंड होने के कारण पिकेट ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों हेतु अलाव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए जिससे कि कर्मचारी ड्यूटी के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रख सकें साथ ही समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वह अधिक ठंड /कोहरे को देखते हुए भविष्य में गस्त एवं पिकेट ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों हेतु प्रत्येक रात्रि में दो बार चाय वितरित करें रात्रि पिकेट एवं गस्त ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल फ्लोरोसेंट जैकेट पहनेंगे तथा पिकेट पर लाइट की उचित व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही गस्त ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारी असला एवं टॉर्च को साथ लेकर प्रत्येक कर्मचारी मुस्तैदी एवं सावधानी एवं सुरक्षा के साथ अपनी अपनी ड्यूटी ओं का निर्वहन करें l. साथ ही रात्रि चेकिंग अधिकारी द्वारा समय-समय पर पिकेट एवं गस्त ड्यूटीओं की कुशलता लेते रहेंगेl