हरिद्वार-योगगुरु स्वामी जी महाराज एवम् आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य श्री जी के आशिर्वाद तथा पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रो. अनिल कुमार जी के निर्देशन मे पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल (सेंटर ऑफ एक्सिलेंस) के तत्वावधान में ग्राम घनौरा एवम् ग्राम इब्राहीम पुर मे दो दिवसीय (दिनांक 30-03-2024 एवम् 31-03-2024) निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवम् औषधि वितरण कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन कराया गया जिसमें क्रमशः 250 एवम् 350 ग्रामवासीयो ने स्वास्थ्य लाभ लिया, स्वास्थ्य शिविर में प्रो. डॉ. प्रत्युष कुमार सिंह जी ने लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपनाने एवम् उसके महत्व को बताया, प्रो. डॉ. एस. एम. त्रिपाठी जी ने औषधिय पौधों के विषय मे जानकारी दी , डॉ. . प्रियंका बांधवा जी ने बच्चों में कुपोषण न हो इसके महत्व को बताया। डॉ. अग्रवाल ने कान , नाक से संबंधित रोगीयो का परीक्षण कर औषधि दी । शिविर में डॉ. डॉ. रचित गुप्ता, डॉ. अंजु यादव, डॉ. रितु, डॉ. विवेक, डॉ शिवम्, डॉ, प्रज्जवल ने अपना योगदान दिया तथा कैंप संचालक चेतन जी तथा भीम अरोड़ा जी ने अपना सहयोग प्रदान किया।