हरिद्वार समाचार-पुलिस मार्डन स्कूल से कु0 तमन्ना चौहान पुत्री श्री रविन्द्र चौहान ने कक्षा 10 में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कु0 अंशिका रावत पुत्री प्रेम सिंह रावत ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा अक्षत रौथाण पुत्र श्री धमेन्द्र सिंह ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
पुलिस मार्डन स्कूल के इन प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को श्री सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के द्वारा आज दिनांक 04.08.2021 को उनके उत्साहवर्धन हेतु पुलिस मार्डन स्कूल में उपस्थित होकर अपने आशीषवचन के साथ पुरूस्कृत किया गया है जिसका विवरण निम्नवृत है-
1 तमन्ना चौहान रू0ः 5,000-/
2 अंशिका रावत रू0ः 3,000-/
3 अक्षत रौथाण रू0ः 2,000-/
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा तम्मना चौहान के पिता स्कूल में गाड़ी चलाते है तथा माता ग्रहणी है जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के वावजूद तमन्ना द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किये जिस पर आज श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्रा के उज्जवल भविष्य को देखते हुए उसे एक टेब लिनोवो कंपनी जिसकी कीमत ₹16000 पुरस्कार के रूप में दिया गया जिससे कि वह भविष्य में ऑनलाइन अपनी पढ़ाई में और अच्छा प्रदर्शन कर सके साथ ही द्वारा चल वैजयंती पुरस्कार से भी उक्त छात्रा को सम्मानित किया गया।
वैजयंती पुरस्कार की शुरुआत इसी वर्ष से एसएसपी द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के लिए की गई है इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा छात्र-छात्राओ के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुये विधालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता तोमर एवं समस्त स्टाफ के अथक परिश्रम की भूरि-भूरि प्रंशसा की गयी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार कडी परिश्रम से छात्र-छात्राओं के स्वर्णीम भविष्य को नई दिशा देने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इसके अत्तिरिक्त ISRO और DRDO के संयुक्त कार्यक्रम के तहत पूरे देश से बच्चो का चयन किया जा रहा है, पी0एम0एस से उपरोक्त कार्यक्रम के अर्न्तगत कक्षा-9 की छात्रा सृष्टि राजपूत का चयन हुआ है।
साथ ही विगत कुछ दिन पूर्व पुलिस मॉर्डन स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस व विश्व नशा विरोधी दिवस पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया
इसके अलावा एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा बच्चो के लिए फ्री-कोडिंग की कक्षा संचालित की जा रही है इसमें महिमा बामल व हिमांशी नगरकोटि कक्षा- 10 के द्वारा बनाये गये प्रोजेक्ट का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। जो स्कूल के लिए गर्व का विषय है।
उक्त कार्याक्रम में श्रीमती सुधा सैंथिल धर्मपत्नि श्री सैंथिल अवुदई कृष्णराज एस0 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, श्री प्रदीप कुमार राय, पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जनपद हरिद्वार, श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार, सुश्री विशाखा अशोक भदाणे, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी लाईन हरिद्वार, श्री जितेन्द्र जोशी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन हरिद्वार एवं श्रीमती ममता तोमर प्रधानाचार्या पुलिस मार्डन स्कूल रोशनाबाद के साथ छात्र-छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित थे।