हरिद्वार समाचार-जन जागृति विकास मंच,, द्वारा कोरोना की पहली व दूसरी लहर में,, लॉक डाउन के कारण,, आर्थिक विषमताएं उत्पन्न होने पर,, बहुत सारे ,लोगों के सामने,, अपने व परिवार के भरण पोषण की समस्या,, खडी हो गई. ना रोजगार बचा,, ना रोटी.ऐसे में,, सामाजिक संस्था “जन जागृति विकास मंच” के द्वारा,, जरूरत मंदों तक दवाईयां,, कच्चा राशन,, पका हुआ भोजन,, तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कपड़े के बने लगभग 3500 मॉस्क,, आदि वितरित किये गए. कोरोना की तीसरी लहर में ऑक्सीजन की भीषण कमी को देखते हुए,, लोगों को पर्यावरण संरक्षण तथा अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने,, तथा भावी पीढ़ी को,, धर्मोन्मुख करने व पेड पौधों से भावनात्मक रूप से जोडने के लिए,, हमने,, “हर घर पौधा” अभियान प्रारंभ किया.जिसके अंतर्गत जन्मदिन या विवाह की वर्ष गांठ के शुभ अवसर पर ,, वृक्षारोपण करवाया जाता है तथा,साथ ही हवन आदि,, मंत्रोच्चार,, व पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्प आदि भी करवाया जाता है.इसके लिए,, पौधा संस्था द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है.हवन ,, यज्ञ आदि कार्य को सम्पन्न करवाने में,, देव संस्कृति विश्व विद्यालय का,, सम्पूर्ण योगदान रहता है.
इसके अतिरिक्त जन जागृति विकास मंच द्वारा,, रोटी बैंक,, भी चलाया जाता है.इसमें 5 जी(अविरल, अपराजिता, अर्पण, अस्तित्व, आदिशक्ति) की महिलाओं द्वारा ,, हर घर से 2-2 रोटी व सब्जी,, एकत्रित करके,, फिर उस भोजन,, फल आदि का वितरण,, जरूरतमंदों व दिव्यांग जनों को किया जाता है.लगभग 4 माह से निरन्तर ये कार्य हो रहा है.संस्था के “रोटी बैंक” अभियान को,, सभी लोगों का प्रोत्साहन प्राप्त हो रहा है.2 रोटी,, अधिकांशतः परिवार देने में सक्षम होते हैं.अत:लोग इस पुनीत कार्य के भागीदार बनना चाहते हैं.यदि आप भी रोटी बैंक का हिस्सा बनना चाहते हैं तो कृपया हमसे सम्पर्क करें और किसी असहाय की भूख मिटाने के लिए,, 2 रोटी के,, सहयोगी बनें.संस्था की इस मुहिम में,, देव संस्कृति विश्व विद्यालय के प्रोफेसर श्रीमान रितुध्वज जी, श्याम , शिखा सैनी जी, सुनीता जी, उमा सिंघल जी, प्रिया जी, मनीषा जी, निशा जी, मुनेश जी, रेनू सैनी जी, सुमन भट्ट जी, नैना धीमान, जी,कुसुमलता जी, कुसुम धीमान जी, ललतेश शर्मा जी, पारूल गोयल जी, अंजलि शर्मा जी ,, राखी धीमान जी, आदि का,, सहयोग रहता है

उक्त जानकारी

सरिता
अध्यक्ष जन जागृति विकास मंचके द्वारा दी है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *