हरिद्वार समाचार– जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में दिनांक 02 नवम्बर,2021(मंगलवार) को तहसील लक्सर में प्रातः 10 बजे से 1.00 बजे तक तहसील दिवस का आयोजन होगा, जिसमें तहसील लक्सर क्षेत्र के आम जन की शिकायतों का निराकरण किया जायेगा।
इसी तरह ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट, रूड़की श्री अंशुल सिंह भी दिनांक 02 नवम्बर,2021(मंगलवार) को तहसील परिसर/लेखपाल हाल, तहसील रूड़की में प्रातः 10.00 बजे से 01.00 बजे तक तहसील रूड़की क्षेत्र के आम जन की शिकायतों का निराकरण करेंगे।
सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर तहसील दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें ताकि जन-समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा सके।