हरिद्वार समाचार-जहां सूर्य की किरण हो वही प्रकाश होता है और जहां प्रेम की भाषा हो वही परिवार होता है पारिवारिक रिश्तो की जीवन में अहम भूमिका होती है और परिवारों में मनमुटाव होना स्वभाविक है जिसके चलते परिवार के बीच मतभेद हो जाते हैं इन्हीं मतभेदों को दूर करने हेतु महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन कर ऐसे परिवार जो बिखरने की कगार पर थे उन्हें बचाने हेतु किया गया प्रयास —————————————- आज पुलिस लाइन रोशनाबाद में महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ऐच्छिक ब्यूरो की अध्यक्षा श्रीमती लता रावत उपाध्यक्ष श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार सहायक पुलिस अधीक्षक सदर/नोडल अधिकारी महिला हेल्प लाइन विशाखा अशोक भदाणे सदस्य डॉ अरुण कुमार मनोचिकित्सक, अधिवक्ता श्रीमती संगीता भारद्वाज, समाज सेविका श्रीमती मधु भदौरिया, महिला उपनिरीक्षक अनीता शर्मा प्रभारी महिला हेल्पलाइन हरिद्वार द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में महिला हेल्पलाइन हरिद्वार में प्रचलित जटिल पारिवारिक विवादों को सुना गया व परिवारों को टूटने से बचाने के लिए समझाया गया ।बैठक में चुने गए जटिल पारिवारिक प्रकरणों में से 03पारिवारिक प्रकरणों में ऐच्छिक ब्यूरो के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के समझाने पर आपसी सहमति से साथ साथ रहने का समझौता हुआ। एवं दो प्रकरणों में सोचने समझने के लिए अग्रिम तिथि दी गई ।ऐच्छिक ब्यूरो के समक्ष काउंसलिंग हेतु गंभीर एवं जटिल प्रकार के पारिवारिक प्रकरणों को रखा जाता है। जिसमें दोनों पक्षों को साथ साथ जीवन निर्वाह करने हेतु समझाया गया ताकि भविष्य में दोनों पक्षों के मध्य मनमुटाव ना हो वह दोनों का भविष्य उज्जवल हो । ऐच्छिक ब्यूरो में पारिवारिक मामलों की काउंसलिंग हेतु एक वकील एक मनोचिकित्सक एक समाज सेवक व अन्य सदस्यों की नियुक्ति की जाती है जो समय-समय पर जटिल पारिवारिक मामलों को सुनकर उनका निस्तारण करते हैं जिससे परिवारों को टूटने से बचाया जा सके।