हरिद्वार समाचार- आई टी सी मिशन सुनहरा कल,आदर्श युवा समिति से जुड़े समस्त जन एवं ग्राम अत्मलपुर बौगला के निवासी जिन्होंने विद्यालय के लिए बने इस शौचालय में अपनी सहभागिता दी सभी बधाई के पात्र हैं। विशेष रूप से मैडम सरोज जी का मै हृदय से आभार प्रकट करता हूं और उन्हें धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के उत्थान के लिए अपना अमूल्य सहयोग दिया सराहनीय है।
मेरा गांव मेरा सम्मान।
मेरा गांव मेरी पहचान।।
हम सभी यदि इसी भावना से देश के भविष्य इन बच्चों का मार्गदर्शन करें तो वो दिन दूर नहीं होगा जब गांव के ये ही मासूम से बच्चे अपने गांव और समाज का नाम देश और दुनियां में रौशन करके हम सभी को गोरवान्वित करेंगे।