हरिद्वार समाचार-उक्रांद खानपुर विधानसभा अध्यक्ष विकास गोस्वामी ने कहा कि फेक्ट्री के धुएं से पिछले लंबे अरसे खानपुर क्षेत्र में लोगों में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं जैसे सांस लेने में परेशानी आदि उस को ध्यान में रखते हुए हमने फैक्ट्री प्रबंधन व पर्यावरण विभाग को ज्ञापन दिया था जिस ज्ञापन के आधार पर पर्यावरण विभाग से डॉ अजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच करने के बाद पर्यावरण अधिकारी डॉ अजीत जी ने पाया कि केदार स्टील मिल मैं अनेकों प्रकार की कमियां एवं खामियां साफ साफ नजर आ रही हैं जिसके पश्चात उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी 15 दिनों में फैक्ट्री प्रबंधन के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जांच के समय मौके पर विधानसभा अध्यक्ष विकास गोस्वामी जिला, उपाध्यक्ष नीरज धीमान, सुनील कश्यप, मास्टर हरवीर कश्यप ,मनोज शर्मा ,सुखबीर सिंह ,सतपाल गिरी ,सोनू गिरी, ओपन ,घमंडी ,जोगिंदर ,सरदार शोभा सिंह ,काला गिरी ,रेशम पाल गिरी, गौरव गुर्जर ,क्षेत्र पंचायत सतपाल कश्यप ,शहजाद अली व भारी संख्या में तुगलपुर ग्राम वासी मौजूद रहे