हरीद्वार-
आगामी कांवड़ मेला वर्ष 2023 की व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा पुलिस व प्रशासन के अन्य आलाधिकारियों के साथ शंकराचार्य चौक नहर पटरी , सिंहद्वार, नहर पटरी, आर्य नगर चौक, दुर्गा चौक, लालपुल, जटवाड़ा पुल, नहर पटरी मार्ग से धनौरी, पथरी रो पुल, कलियर नहर पटरी होते हुए रुड़की, लंढौरा, लक्सर तक निरीक्षण किया गया