हरिद्वार
एचईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में आज ‘सामाजिक न्याय दिवस‘ पर संस्थान के सोशल क्लब के तत्वाधान मं एक लघु नाटिका का मंचन किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा समाज में प्रचलित भेदभाव के विभिन्न प्रकारों को प्रदर्शित किया गया। यह नाटिका सामाजिक भेदभाव के दुष्प्रभाव एवं परस्पर सामाजिक सौहार्द का महत्वपूर्ण सन्देश देते हुए सम्पन्न हुई। इस नाटिका की प्रस्तुति में गार्गी अनेजा, तुषार शर्मा, पुकार गहलोत, ओशिता, कोमल, आस्था एवं आयुष आदि छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस नाटिका को संस्थान के शिक्षकगण श्रीमती दीपाली अग्रवाल, अमन राजपूत व वैष्णवी के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन एमबीए के छात्र तरूण वोरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डा0 तृप्ति अग्रवाल, रितु मोदी, नेहा टाॅक, स्वप्निल शर्मा, गौरव, नुपुर, मेहुल आदि शिक्षकों ने समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एव ं सामाजिक न्याय एवं परस्पर सौहार्द के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।