हरिद्वार
एचईसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में दो दिवसीय (दिनांक 21 एवं 23 जनवरी) शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया एवं बताया कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं ने ‘द कैरम ग्रीक‘ व ‘चैस ओलम्पियाड‘ में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में स्पोर्टस काआर्डिनेटर श्री शुभम शर्मा व रितु मोदी के अनुसार विभिन्न चरणों के मुकाबलों के बाद निर्णायक मण्डल द्वारा ‘द कैरम ग्रीक‘ प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष के दिक्षांत ने प्रथम व बीसीए प्रथम सेमेस्टर के आयुष चैहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
‘चैस ओलम्पियाड‘ प्रतियोगिता में बीसीए प्रथम सेमेस्टर के कृष्णा मेहर ने प्रथम, बीबीए प्रथम सेमेस्टर के विकास राय ने द्वितीय व बीबीए प्रथम सेमेस्टर के प्रियांशु उनियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को ट्र्ाॅफी व प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये।
इस आयोजन में श्रीमती दीपशिखा, श्री अमन, श्रीमती रश्मि सक्सेना, श्रीमती वर्षा, श्रीमती नेहा टाॅक, श्रीमती श्वेता, श्रीमती सुनीति त्यागी, श्रीमती समीक्षा, श्री स्वप्निल एवं श्रीमती नुपुर शर्मा शामिल रहे।