हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैम्प कार्यालय में हरिद्वार महोत्सव-2022 आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में हरिद्वार महोत्सव का क्या स्वरूप हो, महोत्सव की विभिन्न समितियों का गठन, पूर्व में महोत्सव कब-कब आयोजित किया गया, महोत्सव के आयोजन में कितना खर्च अनुमानित है, महोत्सव कहां आयोजित किया जायेगा, महोत्सव में सांस्कृतिक, स्थानीय सहित क्या-क्या कार्यक्रम रखे जायेंगे आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से विचार-विमर्श करने के बाद जिलाधिकारी ने हरिद्वार महोत्सव आयोजित करने के सम्बन्ध में कहा कि यह महोत्सव आगामी दिसम्बर माह के दिनांक 05 से 10 दिसम्बर,2022 के बीच आयोजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महोत्सव के सम्बन्ध में अगले सप्ताह पुनः बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी पहलुओं पर विचार करते हुये आज की बैठक में हुये विचार-विमर्श को आगे बढ़ाते हुये अगली रणनीति तय की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, उप जिलाधिकारी सुश्री नूपुर वर्मा, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, सचिव रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी, आरएम सिडकुल श्री गिरधर रावत, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल, जिला होमियो चिकित्साधिकारी डॉ. विकास ठाकुर, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराणी, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के.के गुप्ता, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, डीपीओ सुलेखा सहगल, एई एचआरडीए पंकज पाठक, डीएयूडी राजीव कुमार वर्मा, उद्योग से दीपक चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *