हरिद्वार समाचार -आज दोपहर बाद प्रवीण कपिल के पास फोन आया कि एक युवती को A+ रक्त की तुरंत आवश्यकता है, इतना सुनते ही प्रवीण कपिल जो एक शिक्षक के साथ साथ हरिद्वार ब्लड वालंटियर्स टीम के सक्रिय सदस्य हैँ, युवती की जान बचाने कर्फ्यू की परवाह किये बिना ही पहुंच गए लक्सर रोड “माँ गंगा ब्लड बैंक” ।
आज 40वीं बार रक्तदान करने के बाद प्रवीण कपिल ने बताया कि वे काफी समय से रक्तदान कर रहें हैं, रक्दान करना प्रवीण कपिल के लिए एक जनून बन चुका है। वे दिन रात 24 घण्टे रक्तदान हेतु तैयार रहते हैं, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नही है, रक्त की कमी केवल रक्दान करके ही पूरी की जा सकती है । अतः हर स्वस्थ आदमी को हर तीसरे महीने रक्तदान करना चाहिये और जब भी आपको रक्तदान कर किसी की सेवा करने का अवसर मिले तो रक्तदान जरूर करें ।