हरिद्वार समाचार– औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की एकम्स कंपनी कोविड मरीजो के लिए सामने आई है। सिडकुल एकम्स ने आज अपनी एक फैक्ट्री को कोविड सेंटर के लिए समर्पित किया। सेंटर का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री के के मिश्रा, सीएमओ एसके झा भी मौजूद रहे।
कंपनी ने अपनी एक यूनिट में 250 बैड का कोविड केयर सेंटर शुरू किया है। इस कोविड केयर सेंटर में कोरोना के गंभीर मरीजो को छोड़कर अन्य कोरोना संकृमितों को रखा जाएगा।
जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजो के लिए यंहा तैनात रहेगी। फिलहाल कंपनी ने सेंटर में 10 ऑक्सीजन कंसरट्रेटर के अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी की है।
एकम्स ने सिडकुल में 250 बैड का कोविड केयर सेंटर बनाया है जिसमे 120 बेड के सेंटर की आज से शुरुआत भी कर दी गई।
एकम्स के द्वार बनाये गए कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजो के लिए चिकित्सा से लेकर हर तरह की सुविधा रहेगी। जिला स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की टीम तैनात रहेगी और गंभीर मरीजो के लिए स्वास्थ्य विभाग की अनुमति से ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है।