हरिद्वार
आज एचइसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की एनएसस इकाई के सात दिवसीय विशिष्ट शिविर में आज तीसरे दिन स्वंयसेवियों द्वारा नवजीवन जुनियर हाईस्कूल के प्रांगण में साफ-सफाई कर वृक्षारोपण किया जिसमें छात्राओं ने फावडा व खुरपी की सहायता से क्यारी बनाकर लौकी, तौरी के बीजों कर रोपण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि इसके बाद स्वंयसेवियों ने विद्यालय के प्रांगण में छोटी कक्षाओं के बच्चों को पढाया तथा विद्यालय के शिक्षकों का सहयोग किया। हैंडपंप की सफाई की गयी। एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता शिक्षिका दीपाली अग्रवाल के द्वारा आयोजित की गयी जिसमें स्वंयसेवी ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर पोस्टर बनायें जिसमें एना विल्सन, अंजली पासवान, गार्गी अनेजा, रिया, प्रगति पवार, प्रगति कुमार, कनिका अग्रवाल आदि स्वंयसेवियों ने भाग लिया। शिक्षिका मनीषा ने स्वंयसेवियों के साथ सफाई अभियान में भाग लिया।
बौद्धिक स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न टॉपिक्स दिये गये जिन पर स्वंयसेवियों को अपने विचार रखे।