हरिद्वार–
आज एचईसी संस्थान में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह ने बताया कि स्वंयसेवियों को आज के दिन की महत्ता व उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना के सन्दर्भ बताने के लिये बतौर मुख्य अतीथी नमामी गंगे परियोजना के डीपीओ श्री सत्यदेव आर्य व र्स्पिचुअल जर्नलिस्ट श्री गौतम खट्टर जी को आमंत्रित किया गया। उन्होंने उत्तराखण्ड स्थापना व उससे जुडे आन्दोलन व आन्दोलकारियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर किया, एवं सभी को उत्तराखण्ड स्थापना दिवस पर शुभकॉमनायें दी। मंच संचालन श्रीमती दीपशिखा बोरा व सुनीति त्यागी ने संयुक्त रूप से किया। वहीं दूसरी ओर श्रीमती त्यागी ने बताया कि अवसर पर छात्रों द्वारा उत्तराखण्ड स्थापना थीम पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा बहुत ही सुन्दर पोस्टर बनाये गये। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में ध्रुविका, संगीता नेगी, रूचि व संजीवनी ने बाजी मारी। छात्र प्रभाकर ने इस शुभ-अवसर पर एक गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के अन्त डा0 तृप्ति अग्रवाल ने अपने विचार प्रस्तुत किये एवं श्रीमती सुनीति त्यागी ने सभी उपस्थित जनों से गंगा स्वच्छता के सन्दर्भ में संकल्प कराया। इस अवसर डा0 सुशील, अनिल धीमान, गौरव भूषण, वन्दना, मेहुल, शुभ्रा आदि शिक्षक मौजुद रहे।