दिनांकः 24 दिसम्बर, 2024 देहरादून 

आज दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 को प्रबन्ध निदेशक़  की अध्यक्षता में शीततकाल में राज्य की विद्युत आपूर्ति की स्थिति तथा राजस्व प्राप्ति में बढ़ोत्तरी हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में निदेशक (परिचालन), समस्त मुख्य अभियन्ता (वितरण), समस्त अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) तथा अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सर्वप्रथम प्रबन्ध निदेशक  द्वारा सभी क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा चुनौती पूर्ण प्रतिस्पार्धात्मक परिस्थितियों के बावजूद पूरे प्रदेश में हर गांव, हर घर तक सुचारू रूप से विद्युत की मांग की आपूर्ति सतत् बनाये रखने हेतु किये गये प्रयासों की सराहना की तथा आगामी दिनों मंे भी बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान करने तथा राजस्व वृद्धि हेतु निदेशक (परिचालन) तथा उनके अधीनस्थ समस्त अधिकारियों को निम्नानुसार निर्देशित किया गयाः-
1. प्रबन्ध निदेशक , यूपीसीएल द्वारा सभी मुख्य अभियन्ता (वितरण) को निर्देशित किया गया कि राज्य में बेहतर विद्युत आपूर्ति की निरन्तरता बनाये रखने के दृश्टिगत अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन थ्नजनतपेजपब च्संद ससमय तैयार किया जाए जिससे भविश्य में विद्युत आपूति की मांग शततप्रतिशत सुनिष्चित की जा सके।
2. प्रबन्ध निदेशक  द्वारा राज्य मंे शीततकाल में प्रदेश भर में तथा मुख्य तीर्थाटन एवं पर्यटन स्थलों यथा मसूरी, औली, लैंसडाउन, जोषीमठ, धनौल्टी, ऋशिकेष, हरिद्वार, चमोली, चकराता, राजाजी नेषनल पार्क, टिहरी, देवप्रयाग, चंबा, हर्शिल इत्यादि के साथ-साथ चारों धामों के शीततकालीन पूजा स्थलों में सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित करने हेतु सभी क्षेत्रीय इकाईयों को हाई अलर्ट मोड में तैनाती हेतु आवष्यक दिशा निर्देशित निर्गत किये गये।
3. सभी पर्यटन स्थलों से सम्बन्धित उपसंस्थानों, एच0टी0/एल0टी0 लाइनों तथा स्ट्रीट लाईटों की स्थिति का नित्य प्रतिदिन अनुश्रवण किया जाये तथा आकस्मिक स्थिति हेतु सभी स्थलों में सामाग्री यथा कन्डक्टर, केबिल, पोल, ट्रांसफार्मर की व्यवस्था भी सुनिष्चित की जाये जिससे विद्युत व्यवधान होने पर न्यूनतम समय अवधि में विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा सके।
4. बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु लाईनों के बीच में आ रहे पेड़ों एवं टहनियों की लोपिंग-चोपिंग समय से कराना तथा समस्त ट्राली परिवर्तकों की उपलब्धता कार्यषील स्थिति में है एवं किसी भी आकस्मिकता के लिये उपलब्ध हैं सुनिष्चित किये जाने हेतु भी निर्देषित किया गया है।
5. प्रबन्ध निदेषक महोदय द्वारा खण्डवार सभी अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र के वितरण परिवर्तकों की दक्षता में बढ़ोत्तरी सुनिष्चित कर उनकी क्षति दर 04 प्रतिषत से कम करना सुनिष्चित करेंगे।
6. प्रबन्ध निदेशक  द्वारा खण्डवार सभी अधिकारियों को राजस्व लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत  वसूली तथा सभी उपखण्डों में मेगा कैम्प/      शि विर लगाने व उसका प्रचार प्रसार किया जाना सुनिष्चित करेंगे।
7. सभी खण्डों में बकाया धनराशि वाले संयोजनों के विरूद्ध नोटिस जारी करने एवं पिछले बकाया की भी वसूली किये जाने हेतु निर्देषित किया गया।
8. अधिक बकाया धनराषि के संयोजन को विच्छेदित किया जाना तथा उपभोक्ताओं को फोन के माध्यम से भी सूचित कर बिल जमा करने हेतु प्रेरित किया जाना सुनिष्चित करेंगे जिससे विद्युत संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही ना करनी पड़े।
9. प्रबन्ध निदेशक  द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारिगण दूर दराजों के इलाकों तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बिलिंग दक्षता में बढ़ोत्तरी हेतुशतप्रतिशत मीटर रीडिंग पर विशेष जोर दिया जाना सुनिष्चित करेंगे।
10. सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में यदि विद्युत भार बढ़ाने कीआवश्यकता हेतु सम्मानित उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करेंगे।
11. सभी मुख्य अभियन्ताओं को निर्देशित किया  गया कि वह सप्ताह में कम से कम दो बार अपने अधीनस्थ अवर अभियन्ता तक के अधिकारियों के साथ बैठक कर परिचालन सम्बन्धित बिन्दुओं पर नित्य प्रतिदिन अनुश्रवण करेंगे।
इस बैठक के अनुक्रम में प्रबन्ध निदेशक द्वारा विद्युत आपूर्ति एवं राजस्व वृद्धि की स्थिति की पुनः समीक्षा बैठक आगामी सप्ताह में आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *