हरिद्वार सिडकुल में औद्योगिक सिलाई मशीन ऑपरेटर केंद्र का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस केंद्र का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को सिलाई के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करना है। इस केंद्र का संचालन, गोदरेज एंड बायस मैनुफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड के सामाजिक उत्तर दायित्व के तहत आदर्श युवा समिति, हरिद्वार द्वारा किया जा रहा है उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अश्विनी देवदेशमुख हेड सी.एस.आर. एंड सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग गोदरेज एंड बॉयस मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड और श्री विवेक श्रीवास्तव लोकेशन हेड गोदरेज इंटीरियो उत्तराखंड ने रिब्बन काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस अवसर पर अश्विनी देवदेशमुख ने कहा यह केंद्र युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है प्रशिक्षित ऑपरेटरों की मांग उद्योगों में बढ़ रही है और इस केंद्र से युवाओं को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण मिलेगा।”
विवेक श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा इस केंद्र से न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि यह उद्योगों की उत्पादन क्षमता को भी बढ़ावा देगा प्रशिक्षित कार्यबल से उद्योगों की प्रगति में तेजी आएगी विशिष्ट अतिथि प्रफुल मोरे एसोसिएट चीफ मैनेजर सीएसआर गोदरेज एंड बॉयस और जगपाल सिंह हेड एच आर उत्तराखंड लोकेशन गोदरेज इंटीरियो ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और केंद्र की महत्वता पर प्रकाश डाला प्रफुल मोरे ने कहा यह केंद्र स्थानीय समुदाय के विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जगपाल सिंह ने कहा यह पहल युवाओं को नई तकनीकों का ज्ञान प्रदान कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाएगी आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष लखबीर सिंह ने कहा इस केंद्र का उद्देश्य केवल युवाओं को रोजगार दिलाना ही नहीं है, बल्कि उन्हें ऐसा प्रशिक्षण देना है जिससे वे अपने कौशल का अधिकतम उपयोग कर सकें और अपनी आय को बढ़ा सके
इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और कहा कि इस केंद्र से उन्हें नई तकनीकों का ज्ञान प्राप्त हो रहा है जो उनके भविष्य के लिए बेहद लाभकारी होगा।

कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट के कोर्डिनेटर नितिन बडोनी द्वारा किया गया ।
समारोह का समापन आदर्श युवा समिति के सचिव श्री दलमीर सिंह के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया जिसमें सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों, और छात्रों का आभार व्यक्त किया गया।इस कार्यक्रम में केंद्र के प्रशिक्षक संजय कुमार, सहारनपुर लोकपाल राकेश चौधरी ,मोबीलाइजर अनमोल सिंह संस्था के विनीता मेहता, विपिन सिंह ,राहुल, रेखारानी, शिखा,सौरभ,सुनीता, ज्योति, रंजन कुमार ,व प्रशिक्षणार्थी पूनम, शारुखा,सुमित मोहन,उपमा,विदुषी,दिव्या आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *