जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्टेªट सभागार में जिला स्वरोजगार एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में पर्यटन विभाग, डेयरी विभाग, समाज कल्याण, एनआरएलएम, मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग, उरेडा आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न रोजगार परक योजनाओं की प्रगति तेजी से बढाएं। उन्होंने लोगों को स्वरोजगार हेतु, प्रेरित करने के लिए विभिन्न माध्यमों से लगातार जागरूक व प्रेरित करने तथा आवेदन के साथ लगाई जाने वाली विभिन्न औपचारिकताओं को सरल भाषा में बताने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों की बैंक स्तर पर लम्बित आवेदन को आवेदक और बैंक से स्वयं पैरवी करते हुए शीघ्रता से निपटाएं। उन्होंने कहा कि बैंक स्तर से आवेदन के लम्बित रहने तथा समय-समय पर अधिकतर आवेदन के निरस्त होने के पीछे के कारण को जानते हुए उसे ठीक करें ताकि रिजेक्शन कम-से-कम हैं।
जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग ओर डेयरी विभाग को दिसम्बर माह के अन्त तक सभी आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उरेड़ा विभाग को भी सोलर प्लांट से सम्बन्धित योजना में प्रगति बढाने को निर्देशित किया। जिला ने समाज कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग और उद्योग-विभाग को भी स्वरोजगारपरक स्कीमों की प्रगति बढाने के निर्देश देते हुए कहा कि आवेदनों के बेहतर निस्तारण के लिए व्यक्तिगत तौर पर संज्ञान लेते हुए कार्य करें और प्रगति बढाएं।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, सीएओ डीआरडीए विक्रम सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी जयपाल चैहान सहित सम्बन्ध्ति अधिकारी उपस्थित थे।