हरिद्वार। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर रविवार को जम्मू कश्मीर के जिला साम्भा, पंचायत घर पल्ली में स्वामित्व योजना के अन्तर्गत हितबद्ध व्यक्तियों को स्वामित्व कार्डों का प्रतीकात्मक वितरण किया।
ज्ञातव्य है कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत हितबद्ध व्यक्तियों को स्वामित्व कार्डों के वितरण का यह कार्यक्रम आज पूरे देश में एक साथ किया गया। उसी कड़ी में कलक्ट्रेट के वीडियो कांफें्रसिंग रूम में मा0 विधायक रानीपुर श्री आदेश चौहान ने ग्राम सलेमपुर महदूद प्रथम(रोशनाबाद) के हितबद्ध व्यक्तियों-श्री प्रीतम पाल, श्री अरविन्द, श्री नरेन्द्र श्री अशोक पाल, श्री सुभाष पाल, श्री इरशाद, श्री सत्तार, श्री रहीश खान, श्री विरेन्द्र पाल, श्री धर्मवीर को स्वामित्व कार्डों का वितरण किया तथा उन्हें बधाई दी।  
इस अवसर पर बोलते हुये मा0 विधायक रानीपुर श्री आदेश चौहान ने कहा कि आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के एक पंचायत से सभी देशवासियों व पंचायत से जुड़े प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इस विषय पर उन्होंने पूरे देश का मार्गदर्शन किया कि पंचायतें कैसे सशक्त और प्रभावी हों तथा देश के विकास में पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका हो। उन्होंने कहा कि आज यहां हमने सलेमपुर महदूद प्रथम(रोशनाबाद) गांव के लाभार्थियों को स्वामित्व कार्डों का वितरण किया तथा उनको बधाई व शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसका लाभ अन्य काश्तकारों व ग्रामीणों को भी मिलेगा, जिनके पास स्वामित्व का अधिकार नहीं है। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री की प्रशंसा करते हुये कहा कि यह मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा बहुत बड़ा काम किया जा रहा है।
इस मौके पर एसडीएम श्री पूरन सिंह राणा ने बताया कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत अभी तक 71 हजार लाभार्थियों को स्वामित्व कार्डों का वितरण किया जा चुका है तथा यह प्रक्रिया निरन्तर जारी है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व)श्री बीर सिंह बुदियाल, पंचायती राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह, मा0जन-प्रतिनिधिगण सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *