हरिद्वार

उ0नि0 वि0श्रे) ना०पु० सतेन्द्र सिंह धामा का विवरण

श्री सतेन्द्र सिंह धामा दिनांक 18.08.1981 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुए। अपनी कड़ी मेहनत एंव परिश्रम के उपरान्त श्री सतेन्द्र सिंह घामा को दिनांक 31.05.1998 को वरिष्ठता के आधार पर हेड कानि) एंव दिनांक 11.02.2011 को उ0नि0 वि0श्रे0 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी। श्री सतेन्द्र सिंह धामा मूल रूप से जनपद बागपत, उत्तर प्रदेश के निवासी है।

श्री सतेन्द्र सिंह धामा के द्वारा पुलिस विभाग में 40 वर्ष 06 माह 10 दिवस की सेवा की गयी है तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारी द्वारा समय-समय पर पुरस्कृत किया गया है।श्री संतेन्द्र सिंह धामा जनपद हरिद्वार के साथ जनपद मेरठ, बुलन्दशहर,गाजियाबाद,मुरादाबाद, बागपत, उत्तरप्रदेश मे भी नियुक्त रहे है।

उ0नि0वि0श्रे0 स0पु0 राकेश चन्द्र बडोला का विवरण

श्री राकेश चन्द्र बडोला दिनांक 01.02.1982 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुए। अपनी कड़ी मेहनत एंव परिश्रम के उपरान्त श्री राकेश चन्द्र बडोला को दिनांक 22.04.2009 को वरिष्ठता के आधार पर हेड कानि0 एंव दिनांक 12.06.2017 को उ0नि0 वि0 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी। श्री राकेश चन्द्र बडोला मूल रूप से जनपद पौडी गढ़वाल के निवासी है। श्री राकेश चन्द्र बडोला के द्वारा पुलिस विभाग में 40 वर्ष 27 दिवस की सेवा की गयी है तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारी द्वारा समय-समय पर पुरस्कृत किया गया।

श्री राकेश चन्द्र बडोला जनपद हरिद्वार के साथ ही जनपद पौडी गढ़वाल, देहरादून में भी नियुक्त रहे

हे0का0प्रो0 89 ना0पु0 जयकृत सिंह का विवरण

श्री जयकृत सिंह दिनांक 01.02.1982 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुए। अपनी कडी मेहनत एंव परिश्रम के उपरान्त श्री जयकृत सिंह को दिनांक 22.04.2009 को वरिष्ठता के आधार पर हेड कानि0 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी। श्री जयकृत सिंह मूल रूप से जनपद पौड़ी गढ़वाल के निवासी है। श्री जयकृत सिंह के द्वारा पुलिस विभाग में 40 वर्ष 27 दिवस की सेवा की गयी है तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यो के लिये उच्चाधिकारी द्वारा समय-समय पर पर पुरस्कृत किया गया। श्री जयकृत सिंह जनपद हरिद्वार के साथ ही जनपद पौडी गढवाल, टिहरी गढवाल, उत्तरकाशी एंव देहरादून में भी नियुक्त रहे है।

कानि0 461 स0पु0 वासुदेव प्रसाद का विवरण

श्री वासुदेव प्रसाद दिनांक 06.12.2008 को पुलिस विभाग में कानि0 के पद पर भर्ती हुए। श्री वासुदेव प्रसाद मूल रूप से जनपद रूद्रप्रयाग के निवासी है। श्री वासुदेव प्रसाद एक्स आर्मी कोटे से कानि0 के पद पर भर्ती हुये थे। श्री वासुदेव प्रसाद के द्वारा पुलिस विभाग में 13 वर्ष 02 माह 22 दिवस की दिवस की सेवा की गयी है तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये। उच्चाधिकारी द्वारा समय-समय पर पुरस्कृत किया गया है।श्री वासुदेव प्रसाद भर्ती तिथि से जनपद हरिद्वार में ही नियुक्त रहे है।

 

लंबे सेवाकाल के उपरान्त सेवानिवृत्ति के इस भावुक पल पर सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को उपस्थित पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे ताउम्र उत्तराखण्ड पुलिस परिवार का अभिन्न हिस्सा रहेंगे। किसी भी प्रकार की जरुरत पड़ने पर पुलिस विभाग हर संभव मदद को साथ खड़ा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *