हरिद्वार-एचईसी संस्थान में आज ‘ राष्ट्र्ीय विज्ञान दिवस‘ के उपलक्ष्य में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान से सम्बन्धित विभिन्न माडल प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये। छात्र-छात्राओं द्वारा ‘वर्षा जल संग्रहण‘, भुकम्प मापक यंत्र, मनुष्य पाचन तंत्र, वाटर अलार्म, कोरोना वायरस, डीएनए आदि पर माॅडल प्रस्तुत किये गये। निर्णायक मण्डल द्वारा जागृति, कनक, सुरभि व अमित के माडल ‘वर्षा जल संग्रहण‘ को प्रथम पुरूष्कार दिया गया।
प्रदर्शनी का मुख्य आकषर्ण बीएससी तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा अनाये गये सोरमण्डल को डार्क रूम में दर्शाया गया। जिसमें छात्रों द्वारा लाईट, धव्नि व धूएं का प्रयोग करके उसको बहुत ही आकर्षक बनाया जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गये। प्रदर्शनी का आयोजन छात्रों द्वारा विज्ञान वर्ग की शिक्षिकाओं वर्णिका नागर, शिवानी उनियाल, जया उप्रेती, डा0 निधि, समीक्षा, मिनाक्षी, डा0 शिवानी के दिशा निर्देशन में किया गया।
प्रदर्शन का अवलोकन करते हुए प्राचार्य डा0 मौसमी गोयल, डा0 तृप्ति गोयल, रितु मोदी, ललित जोशी, डा0 मोनिका, गौरव भूषण आदि ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये माॅडल की प्रशंसा करते हुये सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया व उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *