देहरादून –  सिविल जज (सी0डि0) / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा कुशवाहा ने अवगत कराया है कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद देहरादून की समस्त न्यायालयों/विकासनगर/ऋषिकेश/डोईवाला में लंबित मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण किये जाने हेतु 12 मार्च, 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया है जिसमंे  M.V.Act  के  Compoundale cases  को भी सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारित कर पक्षकारों को कम खर्चे एवं कम समय में उनके वादों का निस्तारण किया जा सकता है एवं इसका फैसला अंतिम होता है एवं इसकी कोई अपील नहीं होती।
उन्होनंे अवगत कराया है कि   M.V.Act  के  Compoundale cases मे है, के सम्बंध में 28 फरवरी 2022, 04.03.2022 को समय प्रातः 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे चिन्हित स्थानों पर यथा सभागार, जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, देहरादून, न्यायालय परिसर, ऋषिकेश, न्यायालय परिसर, विकासनगर, न्यायालय परिसर, डोईवाला, सी0ओ0 टैªफिक कार्यालय, देहरादून, सी0ओ0 सिटी कार्यालय, देहरादून, सी0ओ0 सदर कार्यालय, देहरादून, सी0ओ0 डालनवाला कार्यालय, देहरादून, सी0ओ0 नेहरू काॅलोनी कार्यालय, देहरादून, सी0ओ0 मसूरी कार्यालय, देहरादून, सी0ओ0 कार्यालय, ऋषिकेश, सी0ओ0 कार्यालय, विकासनगर, सी0ओ0 कार्यालय, डोईवाला, आर0टी0ओ0 कार्यालय, देहरादून, समस्त ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय, जनपद देहरादून में शिविर का आयोजन किया जाना है।
अतः जो पक्षकार अपने वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते है, वह उपरोक्त स्थानों में, स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से प्रार्थनापत्र देकर अपने वाद राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये नियत करवा सकते हंै

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *