हरिद्वार– प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय हरिद्वार के कर्मचारी,आज भी प्रभागीय कार्यालय परिसर में धरना स्थल पर धरने पर रहे। जहाॅ समस्त कर्मचारियों द्वारा श्री धर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक के द्वारा किये गये अभद्र व्यवहार व बद्सलूकी के खिलाफ नारे लगाये गये। । इसके चलते धरने स्थल पर श्री कुंवर सिंह, अध्यक्ष रोड़वेज कर्मचारी संयुक्त परिषद, हरिद्वार तथा श्री मनोज नवानी, अध्यक्ष, चिकित्सा विभाग, हरिद्वार अपने अन्य 20-30 साथियो के साथ धरना स्थल पर पहुॅचें उनके द्वारा कर्मचारियों की माॅग पूरी न होने तथा उत्पीडनात्मक कार्यवाही बन्द न होने की स्थिति में आन्दोलन में साथ आने तथा पूरी तरह से हडताल कर कार्य ठप्प करने की बाज कही गई। इसी बीच उत्तराखण्ड फौरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यो द्वारा प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री मदन कौशिक जी से वार्ता कर प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर श्री धर्मसिंह मीणा, उप वन संरक्षक, हरिद्वार के अन्यत्र स्थान पर स्थानान्तरण करने की मांग की गई, जिस पर उनके द्वारा वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरक सिंह जी से वार्ता कर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।