हरिद्वार समाचार – श्री इकबाल सिंह लालपुरा, मा0 अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, नई दिल्ली, भारत सरकार की अध्यक्षता में बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी अतिथि गृह में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के मा0 अध्यक्ष ने अधिकारियों से अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ अल्पसंख्यक वर्गों के निचले स्तर तक पहुंचाने के निर्देश दिये।
बैठक में ज्ञान गोदड़ी के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श हुआ, जिसमें मा0 अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, नई दिल्ली, भारत सरकार ने ज्ञान गोदड़ी गुरूद्वारा के सम्बन्ध में जिलाधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में एक कमेटी गठन करने के निर्देश दिये।।
इस अवसर पर मा0 उपाध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, नई दिल्ली, भारत सरकार श्री आतिफ रशीद, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य नगर अधिकारी श्री दयानन्द सरस्वती, एसडीएम, हरिद्वार, श्री पूरन सिंह राणाा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एस0पी0 सिटी श्रीमती कमलेश उपाध्याय मुख्य अभियन्ता गंगा संगठन, सिंचाई विभाग, उ0प्र0, श्री संदीप कुमार, अधिशासी अभियन्ता उत्तरीखण्ड गंगा नहर रूड़की श्री नलिन वर्द्धन, मुख्य अभियन्ता सिंचाई विभाग उत्तराखण्ड श्री पी0 पंवार, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड हरिद्वार श्रीमती मंजू, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री विजय देवराड़ी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।