देहरादून समाचार– जिला कार्यालय स्थित ऋषिपर्णा सभागार में 21 वे राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजन को लेकर शासन के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव द्वारा 21 वे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस वर्ष दिनांक 07 नवम्बर, से 10 नवम्बर 2021 तक 4 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, 08 नवम्बर 2021 को पौड़ी व हरिद्वार में एवं 10 नवम्बर 2021 को गैरसैण तथा हल्द्वानी में विशेष राज्य स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर राज्य स्थापना दिवस पर दोनों मंडलों में सचिव, सूचना विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा 07 नवम्बर 2021 को पृथक रूप से कार्यक्रम नियत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 07 नवम्बर से 10 नवम्बर 2021 तक जनपद देहरादून के मुख्य राजकीय भवनों में ए.ई.डी. बल्बों के माध्यम से प्रकाशन किया जाएगा। उक्त के संबंध में गढ़वाल मंडल विकास निगम एवं कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा अपने कार्यालय एवं पर्यटक आवास ग्रहों को प्रकाशित किया जाएगा। इस अवसर पर 21 वे राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य के गठन में शहीद हुए शहीदों को 09 नवम्बर 2021 को प्रातः 08 बजे शहीद स्मारक, देहरादून में श्रद्धांजलि कार्यक्रम जिला प्रशासन की देख-रेख में सूचना विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सम्पन्न किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 09 नवम्बर 2021 को प्रातः 09ः55 से 11ः30 बजे तक देहरादून पुलिस लाईन में राज्य स्थापना परेड के अतिरिक्त एक अन्य “विशेष राज्य स्थापना दिवस समारोह कार्य्रक्रम” जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस परेड की सलामी उत्तराखण्ड के राज्यपाल,मा0 ले0ज0 गुरमीत सिंह (से0नि0) द्वारा ली जाएगी। 21 वे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा गत वर्ष की भांति “प0 दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्ठता पुरस्कार” के संबंध में समस्त कार्यवाही करते हुए पुरस्कार वितरण में सूचना विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 वे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर “शहीद सम्मान यात्रा” कार्यक्रम में सैनिक कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सूचना विभाग के निर्देशन में आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा समाज कल्याण, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी, आपदा प्रबन्धन व कोविड-19 के दृष्टि सोशियल डिस्टेन्सिंग, के साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) के.के. मिश्रा अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 शिव कुमार बर्नवाल, मुख्य नगर आयुक्त अभिषेक रोहिला, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रकाश चन्द्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ मनोज उप्रेती समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।