हरिद्वार समाचार-उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत पर्यटन विभाग द्वारा शुक्रवार को हरकी पैड़ी, सुभाष घाट, रोडी बेलवाला, सी0सी0आर0, शिव घाट, विष्णु घाट, नाई घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल के नेतृत्व में नेहरू युवा केन्द्र, नमामि गंगे अकाक्षा इण्टरप्राइजेज, माई एडवेंचर क्लब, सुलभ इण्टरनेषनल, होम स्टे एसोसिएषन के सहयोग से सफाई अभियान चलाया गया।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल ने कहा कि गंगा हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु है। आम जनमानस को भी मां गंगा की पवित्रता को लेकर अपने प्रयास करने चाहिए। गंगा की स्वच्छता निर्मलता को लेकर नियमित रूप से सफाई अभियान चलाए जाने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधाएं पेश नहीं आनी चाहिए। गंगा की अविरलता स्वच्छता को लेकर सामाजिक संगठनों, व्यापारियों को सजगता प्रयास करना चाहिए। गंगा में मैला कुचौला पदार्थ ना डालें। गंगा हमारी आस्था का केंद्र बिन्दु हैं। लाखों करोड़ों लोगों की भावनाएं मां गंगा से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को न तो स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न ही किसी और को फैलाने देना चाहिए। यात्रियों एवं पर्यटकों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिये भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हम न गंदगी करेंगे, न ही करने देंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने खुद लोगों के बीच पहुंचकर स्वच्छ भारत की कल्पना की थी। आज भी ऐसे अभियानों की जरूरत है। पर्यटन अधिकारी ने बताया कि हर की पैड़ी पर चलाए गए सफाई अभियान में भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा प्लास्टिक व रेलिंग में फंसे कपड़े भी निकाले गए। हरिद्वार का हृदय स्थल माने जाने वाले हरकी पैड़ी, सुभाष घाट, गऊ घाट, सीसीआर टॉवर के पास गंदगी, कचरा, प्लास्टिक पॉलीथिन कपड़े आदि उठाया गया
। साथ ही साथ अभियान में सम्मिलित सभी कर्मचारियों एवं स्वयंसेवी संस्था द्वारा भी सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग प्रतिभाग करते हुए गंगा घाट के किनारे जमे हुए लगभग 5 टन कूड़े, गंदगी को हटाया गया तथा भारी मात्रा में गंगा नदी के किनारे पहले गंदगी के अंबार को हटाया गया। सफाई अभियान में नमामि गंगे आकांक्षा इण्टरप्राइजेज, नेहरू युवा केन्द्र, माई एडवेंचर क्लब, सुलभ इण्टरनेषनल, नेचर फाउंडेषन एवं होम स्टे एसोसिएषन के वालंटियरों ने अपना सहयोग प्रदान किया गया।
सफाई अभियान में मुकुल राठी, नितिन शर्मा, मनोज कुमार, तीरथ, गंभीर सिंह कोहली, किरण भटनागर, नमामि गंगे के देवषंकर राय, अनिल त्रिपाठी, प्रषांत घाघट, आदित्य चौहान, बबली, संध्या, माई एडवेंचर क्लब की एमडी षिवानी गुंसाई, आषीष गुंसाई, काजल, आषु, आकाष, दीपक, पंकज, प्रवेष, विक्की, पुनीत, अनिल, मनोज कुमार, सुलभ इण्टरनेषन से प्रमोद कुमार झा, विनय कुमार, शान्तनु कुमार, जगपाल, कुलदीप, गोलू, प्रवीन पाण्डेय, राहुल, जगदीष, राजीव, सुखवीर आदि लोग ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया।