हरिद्वार समाचार– हरीश वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी/सुपर जोनल अधिकारी कांवड़ मेला नारसन, मंगलौर, झबरेड़ा, भगवानपुर के द्वारा थाना भगवानपुर के सैक्टर 38 मण्डावर बोर्डर, सैक्टर 39 काली नदी बोर्डर, सैक्टर 40 थाना भगवानपुर क्षेत्र तथा सैक्टर 41 तेज्जूपुर थाना भगवानपुर के सभी आउट पोस्टो का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात सभी फोर्स को ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देकर ब्रीफ किया गया उसके पश्चात चौकी काली नदी से गागलहेड़ी, चमारी खेड़ा टोल प्लाजा, छुटमलपुर अण्डर पास, चैक पोस्ट मण्डावर, चौकी तेज्जूपुर, भलस्वागाज, इकबालपुर, पुहाना होकर वापस भगवानपुर आये सभी आने जाने वाले रास्तो का भौतिक रूप से निरीक्षण करने के बाद ड्यूटी पर लगे सभी अधि0गण/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये