हरिद्वार समाचार– उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मायापुर स्थित श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी पहुंच कर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने उन्हें फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर आशीर्वाद प्रदान किया। अखिलेश यादव ने कहा कि श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज पतित पावनी मां गंगा की कृपा से जल्द स्वस्थ होंगे और उनके सानिध्य में हरिद्वार कुंभ मेला दिव्य रुप से संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि संत महापुरुषों की परंपरा भारत देश को पूरी दुनिया में महान बनाती है।