हरिद्वार समाचार-जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार श्री नरेन्द्र कुमार यादव ने अवगत कराया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंशन एवं अन्य योजनाओं के आवेदन पत्र भरवाने, यू0डी0आई0डी0 कार्ड रजिस्टेªेशन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु दिनांक 27 फरवरी 2021 को चण्डीघाट हरिद्वार में आयोजित होने वाला शिविर, महाकुम्भ मेला स्नान एवं अन्य अपरिहार्य कारणों से निरस्त किया गया है।
शेष सभी शिविरों की तिथि, स्थान एवं समय यथावत् रहेंगे। शिविर प्रातः 10ः00 बजे से प्रारम्भ किये जाएंगे। शिविर दिनांक 01 मार्च 2021 को पंचायत भवन माडाबेला विकासखण्ड खानपुर में, 03 मार्च 2021 को पंचायत भवन लालढांग विकासखण्ड बहादराबाद में एवं 05 मार्च 2021 को पंचायत भवन महतौली विकासखण्ड लकसर में आयोजित किये जाएंगे।
उक्त शिविर हेतु नोडल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी हरिद्वार होंगे