हरिद्वार समाचार-नीलाम अधिकारी/नायब तहसीलदार हरिद्वार द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार ग्राम पीलीपड़ाव मंे सड़क के खसरा संख्या 51, 52, व 67 में खड़े नीम के 09, जामुन के 02, शीशम के 03, जंगल जलेबी का 01, खैर का 01, आम का 01, सिम्बल के 05, शहतूत के 04, पापड़ी के 04, कुकाट के 05 सहित कुल 35 पेड़ जिनका मूल्यांकन वन प्रभाग द्वारा रूपये 81326/- आंका गया है, की नीलामी दिनांक 09 अप्रैल 2021 को दोपहर 02ः00 बजे, पंचायत घर ग्राम पीली पड़ाव में की जाएगी। इच्छुक बोलीदाता निर्धारित तिथि व स्थान पर ससमय उपस्थित होकर अपने पहचान पत्र की छायाप्रति व धरोहर धनराशि रूपये 5000/- जमा कराकर नीलामी में भाग ले सकते हैं।
इसी प्रकार ग्राम रसूलपुर मीठीबेरी में ग्राम समाज की भूमि के खसरा संख्या 1639 में खड़े रोहिणी के 13, यूकेलिप्टिस के 32, अमलतास के 09, कूड़ा का 01 व बेल का 01 कुल 56 पेड़ जिनका मूल्यांकर हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा रूपये 34313/- आंका गया है, की नीलामी दिनांक 09 अप्रैल 2021 को प्रातः 10ः30 बजे, पंचायत घर रसूलपुर मीठीबेरी में की जाएगी। इच्छुक बोलीदाता निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर अपने पहचान पत्र की छायाप्रति व धरोहर धनराशि रूपये 2500/- जमा कराकर नीलामी में भाग ले सकता है।
इसी प्रकार ग्राम पदार्था उर्फ धनपुरा कब्रिस्तान के खसरा संख्या 107 व 109 में खड़े यूकेलिप्टिस के 50 पेड़ जिनका मूल्यांकन हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा रूपये 292400/- आंका गया है, की नीलामी दिनांक 15 अप्रैल 2021 को प्रातः 10ः30 बजे पंचायत घर ग्राम पदार्था उर्फ धनपुरा में की जाएगी। इच्छुक बोलीदाता निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होकर अपने पहचान पत्र की छायाप्रति व धरोहर धनराशि रूपये 20000/- जमा कराकर नीलामी में भाग ले सकता है।
नीलामी से पूर्व इच्छुक बोलीदाता पेड़ों का निरीक्षण कर लें