हरिद्वार समाचार–
भारत सरकार द्वारा एकीकृत विद्युत विकास योजना के अंतर्गत हरिद्वार नगर के कुम्भ क्षेत्र की विद्युत प्रणाली को भूमिगत किये जाने का कार्य वर्ष 2018 में स्वीकृत हुआ था जिसका लोकार्पण आज मा. मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत तथा हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक ने किया। मुख्यमंत्री, मुख्य केंद्रीय राज्य मंत्री उर्जा श्री आर0 के0 सिंह, मुख्य सचिव उत्तरखण्ड श्री ओमप्रकाश, सीएमडी पीएफसी भारत सरकार वर्चुअल माध्यम से ऋषिकुल आॅडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम जुडे़।
श्री मदन कौशिक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे भारत वर्ष में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन के अंतर्गत कुम्भ क्षेत्र में पूर्ण हुए भूमिगत विद्युत लाइन परियोजना का लोकार्पण एक महत्वपूर्ण अवसर है। बनारस के बाद हरिद्वार दूसरा शहर है जिसे भारत सरकार द्वार अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए चुना गया। इस परियोजना से शहर की सुंदरता के साथ-साथ उपभोक्ताओं की सुविधा में भी इजाफा होगा। उन्होंने निर्धारित अवधि में परियोजना का कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिये जाने पर उर्जा विभाग के समस्त अधिकारियों एवं जनपद हरिद्वार की टीम को बधाई दी और उर्जा मंत्री भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।
उन्होंनें कहा कि इस योजना से कुम्भ क्षेत्र में विशेष सहयोग मिलेगा। ओवर हेड लाइनों से विद्युत आपूर्ति में होने वाली बाधायें भी दूर होंगी। सड़कों को चैड़ा किया जा सकेगा। आंधी तूफान में होने वाली दुर्घटनाओं की सम्भावना नहीं होगी और विद्युत चोरी भी बंद होगी, जिसका लाभ राज्य की जनता को मिलेगा। उन्होंने सुरक्षित कंुभ के आयोजन के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया और सभी से कोविड गाइड लाइन का पालन किये जाने की अपील की।
श्री कौशिक ने कहा कि केंद्रीय राज्य उर्जा मंत्री ने हरिद्वार शहर के विशेष महत्व और कुम्भ महत्ता को समझते हुए भूमिगत लाइन परियोजना के लिए हरिद्वार को चुना ये उनका योगदान हरिद्वार की जनता द्वारा सदैव स्मरण किया जायेगा। साथ ही तत्समय शहरी विकास मंत्री रहते हुए हरिद्वार कुम्भ क्षेत्र के लिए जो भी मांग उनसे की उन्होनंे उसको सहर्ष अपनी स्वीकृति दी थी जिसके परिणााम स्वरूप आज हम इस परियोजना का लोकार्पण कर पा रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से जनपद की अन्य क्षेत्रों में भी योजना के विस्तार की मांग की। जिस पर श्री सिंह ने अपनी सहमति कार्यक्रम के माध्यम से ही दे दी है। हरिद्वार के अन्य क्षेत्रों में भी परियोजना का विस्तार किया जा सकेगा।
कार्यक्रम में रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, राज्य उर्जा सचिव श्रीमती राधिका झा, प्रबंध निदेशक यूपीसीलए श्री नीरज खैरवाल, निदेशक पंचायत श्री अतुल अग्रवाल, निदेशक परियोजना श्री जे0एम0एस0 रौथान, चीफ इंजीनियर श्री एस0के0 टम्टा, चीफ इंजीनियर श्री सतीश शाह,भाजपा नेता श्री विकास तिवारी सुपरिटेन्डिंग इंजीनियर श्री रवि राजोरा, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग हरिद्वार श्री पंवार आदि उपस्थित थे।