प्रैस विज्ञप्ति
दिनांक- 27.01.2024
टाज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के बीए पाठ्यक्रम के छात्रों ने ‘मैकिनो ऑटोमोटिव कम्पनी‘, बहादराबाद का औद्योगिक भ्रमण किया। कम्पनी के एच. आर. हैड श्री पंकज चौहान ने छात्रों को कम्पनी की वर्किंग यूनिट्स के बारे में परिचय दिया। छात्रों को बताया गया कि यहाँ में विभिन्न ऑटोमोबाइल कम्पनियों के सहायक उत्पाद किस प्रकार से तैयार किये जाते है। सम्पूर्ण औद्योगिक भ्रमण में सीनियर एच. आर. एग्जेक्युटिव सुश्री अंकिता नेगी, सीनियर इंजीनियर श्री रविकांत शर्मा एवं श्री गौरव मित्तल द्वारा छात्र/छात्राओं को ऑटोमोटिव उद्योग की बारीकियों से अवगत करवाया गया।
औद्योगिक भ्रमण के दौरान छात्रों के साथ कला एवं मानविकी विभाग के विभागाध्यक्ष गौरव भूषण हटवाल, शिक्षक उमराव सिंह, सुनीति त्यागी, मेहुल सिंह एवं स्टाफ उपस्थित रहे।