देहरादून समाचार– उत्तराखंड की राजधानी देहरादून मे जागरूक नागरिको के सहयोग से, अभिभावको-छात्रो,गरीब बच्चो के हितो के साथ साथ जनहित के विषयो पर भी कार्यरत *नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) संस्था एक गैरसरकारी और नॉनप्रोफेटेबल सामाजिक संस्था कई वर्षो से संघर्षरत है। जिसके वार्षिक चुनाव देहरादून के नेहरू कॉलोनी स्थित कार्यालय मे सम्पन हुए । जिसकी वार्षिक बैठक के आयोजन मे विभिन्न सामाजिक गणमान्य संगठनों के साथ किया गया जिसमें नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स की राष्ट्रीय समेत प्रदेश व महानगर कार्यकारिणी के कुछ खाली पदों के लिए भी चुनाव किया गया ।*
*(1) आरिफ खान (राष्ट्रीय अध्यक्ष)*
*(2) योगेश राघव (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)*
*(3)एडवोकेट सुदेश उनियाल (राष्ट्रीय महासचिव)* *(4) पूजा गर्ग (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष)* *(5) प्रदीप कुकरेती (प्रदेश प्रवक्ता)* *(6) दीपक मलिक (प्रदेश उपाध्यक्ष)*
*(8) हनी पाठक (प्रदेश महासचिव)*
*(7) सुमित पुण्डीर (महानगर सचिव)*
*(8) अखिलेश पंवार (महानगर सह सचिव)*
*(9) रिया चौहान (महानगर कनिष्ठ सचिव)*
*(10) सविता गिरी (संरक्षक)*
*(11) जितेन्द्र डंडोना (चुनाव अधिकारी)*
*(12) सोमपाल सिंह (सचिव/मिडियाप्रभारी)*
*पदों पर चुना गया जिनको संस्था के संरक्षक एवं संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव श्री सुशील त्यागी जी ने शपथ दिलाई । बाकी पद पूर्व की भांति यथावत बने रहेंगे
*वार्षिक चुनाव बैठक मे सँयुक्त नागरिक संगठन , सिख वेलफेयर एसोसिएशन,फ़ूड रिलीफ फाउंडेशन, से ब्रिगेडियर के०जी बहल, सुशील त्यागी, डॉ०मुकुल शर्मा , जी०एस०जस्सल, प्रदीप कुकरेती, बीना शर्मा, कविता खान आरिफ खान सुदेश उनियाल, ,जितेंद्र डंडोना, आकेश कुमार भट्ट, नवदीप गर्ग, पूजा गर्ग, स्वाती अनूप राणा, रिया चौहान, अखिलेश पंवार, सुमित पुंडीर, सीमा यादव, दीपक मलिक, पंकज कुमार गोयल, पंकज जोशी, इत्यादि उपस्थित रहे ।