हरिद्वार-नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व नमामि गंगे परियोजना एवं परस्परं युवा मंडल के द्वारा जनपद में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अमित चौहान तथा ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप , जिला एथलीट एसोसिएशन के सचिव भारत भूषण के द्वारा ग्राम पंचायत घर अजीतपुर में किया गया इस अवसर पर परस्परं युवा मंडल बहादराबाद व अनेक युवा मंडलो के स्वयंसेवक 50 से 70 युवा ने सहभागिता दी कार्यक्रम में 10 वृद्धओ ने भी भाग लिया जिसमे 20 किलो कूड़ा एकत्रित कर नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में फेका गया, ग्रामीण वासियों को माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश के तहत स्वच्छता शपथ दिलाई गई ,कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि हम ग्राम वासियों को यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वच्छ ग्राम स्वच्छ शहर रखा जाना चाहिए विभाग के धर्म सिंह रावत ने बताया कि स्वच्छ भारत 2.0 दिनांक 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022 तक जनपद के सभी विकासखंड में स्वच्छ रैली ,सफाई अभियान तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी , नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा स्वच्छता की शपथ करते हुए गंगा स्वच्छता का संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्या, स्वयंसेवक सदक्ष पाराशर, आदर्श कश्यप, राजेश उपाध्याय, तनुज सिंह बडोला, दिनेश कश्यप ,शांतनु ,श्रेय वशिष्ठ, कृष्णा, शिवांश ,राज ठाकुर आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *