हरिद्वार, 13 अप्रैल। आह्वान पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधूत बाबा अरुण गिरी महाराज के संयोजन में हरिद्वार से चारधाम छड़ी यात्रा का शुभारंभ किया गया। हरकी पैड़ी से छड़ी यात्रा शुरू करते हुए स्वामी अरूण गिरी महाराज ने बताया कि छड़ी यात्रा चारों धाम का भ्रमण कर सनातन धर्म संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। हरिद्वार से शुरू हुई छड़ी यात्रा ऋषिकेश में विश्राम के पश्चात शुक्रवार को अगले पड़ाव के लिए रवाना होगा। स्वामी अरूण गिरी महाराज ने बताया कि वीर शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए वे 22 मई को ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट से जम्मू कश्मीर तक पद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। 3 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर ऋषिकेश से ले जाए गए 1008 कलश गंगा जल से जम्मू कश्मीर स्थित आदि गुरू शंकराचार्य की टेकरी पर शिव मंदिर में अभिषेक कर विश्व शांति व शहीदों की आत्मा की शांति की कामना करेंगे। अभिषेक में बड़ी संख्या में संत महापुरूष एवं नागा सन्यासी सम्मलित होंगे। आह्वान पीठाधीश्वर स्वामी अरूण गिरी महाराज ने बताया कि आह्वान अखाड़े के सानिध्य व महायोगी पायलट बाबा के आशीर्वाद से पद यात्रा प्रारम्भ होगी। कई राज्यों से होते हुए यात्रा जम्मू कश्मीर स्थित आदि गुरू शंकराचार्य की टेकरी पर पहुंचेंगी। स्वामी अरूण गिरी महाराज ने कहा कि सदैव परमार्थ के लिए जीवन समर्पित करने वाले संतों के सानिध्य में आने वाले भक्तों का कल्याण अवश्य होता है। शिव स्वरूप संत ही भक्तों का मार्गदर्शन कर उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। छड़ी यात्रा के शुभारंभ पर षड़दर्शन साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल गिरी, आह्वान अखाड़े के राष्ट्रीय प्रवक्ता चेतनानंद गिरी, थानापति रवि गिरी, प्रेम गिरी, महंत प्रयाग गिरी, गोपाल दास, भोला गिरी आदि ने मां गंगा से शहीदों की आत्मा की शांति व विश्व कल्याण की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *