हरिद्वार समाचार-साई कुटुम्ब के द्वारा 13वीं बार *साई उत्सव* का आयोजन 25 दिसम्बर 2020 को शिवालिक नगर, के तिकोना पार्क में किया गया ।
सवर्प्रथम प्रातः साई की प्रतिमा को साई भक्तों द्वारा मंगल स्नान करा कर साई आरती पश्चात प्रातः 11 बजे *साई पालकी* निकाली गई । साई पालकी का प्रराम्भ वरिष्ठ साई भक्त आदरणीय राजकुमार मल्होत्रा जी द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया । साई पालकी तिकोना पार्क से प्रारंभ हो कर छोटे से मार्ग से होते हुए वापस तिकोना पार्क पहुंची ।
दोपहर 4 बजे से *साई संध्या* का आयोजन तिकोना पार्क , शिवालिक नगर में किया गया । पंडाल में ही उपस्थित 5 छोटे छोटे बच्चों के द्वारा जोत जला कर साई संध्या का शुभारंभ किया गया । भजन गायक राजू अरोड़ा व मनीष छाबड़ा द्वारा साई के मधुर मधुर भजनों का गुणगान कर भक्तों को झूमने पर मजबूर किया । साई संध्या में साई भक्तों के साथ साथ रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी, समाज सेवी डॉ विशाल गर्ग जी, समाज सेवी श्री विश्वाश सक्सेना जी, विक्रम ठाकुर जी, सभासद श्री अजय मालिक, श्रीमती अंजू चौहान, व्यापारी नेता श्री संजीव चौधरी, विभाष सिन्हा, उपेंद्र शर्मा जी आदि ने भी भजनों का आनंद लिया । इस अवसर पर गुल्लक द्वारा सरहानीय योगदान हेतु विधायक श्री आदेश चौहान जी, पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा जी व अंजू चौहान जी के द्वारा श्रीमती सुनीता चौहान जी को साई चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया ।
आरती से पूर्व अतिथियों सहित समस्त साई भक्तों के द्वारा विश्व व्यापी महामारी कोरोना से रक्षा व विश्व कल्याण हेतु *सामुहिक मंगलमय प्रार्थना* की गई ।
साई कुटुम्ब के पदधिकारों द्वारा अतिथियों का शॉल व पटका पहना कर स्वागत किया गया ।
आरती के बाद साई उत्सव में पहुंचे भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया ।
साई कुटुम्ब अध्यक्षा श्रीमती पूनम कपिल द्वारा उत्सव में पहुंचे समस्त अतिथियों व भक्तों का आभार व्यक्त किया गया ।
साई उत्सव को सफल बनाने में अमित मेहता, ओम प्रकाश जी, नितिन जयसिंह, पंकज शर्मा, भानु, बबली शर्मा, कविता धीमान, कविता जैन, नितिन सिंह, अर्चना शर्मा, सीमा सैनी, रेखा, सुमित सिंह, पूजा शर्मा, मोना, निधि चौहान, विनोद कुमार, विवेक गुप्ता, सुरेश कुमार, अमर सिंह आदि का सरहानीय योगदान रहा