हरिद्वार समाचार-अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज व महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ अखाड़ों का दौरा कर छावनियों में सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की। इस क्रम में सबसे पहले हरिपुर स्थित श्रीपंच अग्नि अखाड़े पहुंचे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला शुरू होने में बेहद कम समय शेष रह गया है। लेकिन अखाड़ों व छावनियों में अभी तक जरूरी संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अखाड़ों व छावनियों में बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं तुरंत उपलब्ध करायी जाएं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी अखाड़ों में संत व श्रद्धालु पहुंचना खुरू हो जाएंगे। लेकिन किसी भी अखाड़े में अभी तक सफाई व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती नहीं की गयी है। अखाड़ों व छावनियों में सफाई व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत कर्मचारियों की तैनाती की जाए। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व है। देश दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु कुंभ मेले में गंगा स्नान के लिए धर्मनगरी हरिद्वार में पहुंचते हैं। संतों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन आश्रम, अखाड़ों, मठ, मंदिरों में मूलभूत सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराए। श्रीपंच अग्नि अखाड़े के अध्यक्ष मुक्तानंद बापू महाराज ने कहा कि कुंभ मेला शुरू होने का समय बेहद नजदीक आ चुका है। कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर व्यवस्थाओं को पूर्ण करने में लग जाना चाहिए। आश्रम अखाड़ों से ही धार्मिक क्रियाकलापों का श्रीगणेश होता है। आश्रम, अखाड़ों में सफाई व्यवस्था के साथ बिजली, पानी, सीवर की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। जिससे कुंभ मेले के दौरान संत महापुरूषों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। कुंभ मेला सनातन संस्कृति का केंद्र बिन्दु है। धार्मिक मान मर्यादाओं को ध्यान में रखकर ही कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को किया जाना जरूरी है। श्रीपंच अग्नि अखाड़े के सचिव श्रीमहंत संपूर्णानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि कुंभ मेला संत महापुरूषों के आशीर्वाद से दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होगा। भारत का समस्त संत समाज चाहता है कि जिस प्रकार 2010 में कुंभ मेला भव्य रूप से संपन्न हुआ है। उसी प्रकार से 2021 का कुंभ मेला भी अखाड़ा परिषद व संत महापुरूषों के सानिध्य में भव्य व दिव्य रूप से संपन्न होगा। कुंभ मेले को भव्य व दिव्य रूप से संपन्न कराने के लिए सरकार व मेला प्रशासन अखाड़ों को पूरा सहयेाग प्रदान करे। समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी की जाएं। जिससे किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े। क्योंकि महाकुंभ मेला हमारी सनातन परंपराओं की अदभूत पहचान है। मेला अधिकारी दीपक रावत ने कहा कि जल्द ही सभी अखाड़ों में सफाईकर्मियों की तैनाती कर दी जाएगी। अखाड़ों व संत महापुरूषों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। सभी मूलभूत सुविधाएं जल्द ही अखाड़ों को उपलब्ध करा दी जाएंगी। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि कुंभ को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला पुलिस तरह तैयार है। सभी अखाड़ों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। संत महापुरूषों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। श्रीपंच अग्नि अखाड़े के कुंभ मेला प्रभारी श्रीमहंत साधनानंद महाराज व श्रीमहंत संपूर्णानंद ब्रह्मचारी महाराज ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज व महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज तथा मेला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों का फूलमाला पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान श्रीमहंत विनोद गिरी, श्रीमहंत ललितानंद गिरी, कुंभ मेला एसएसपी जनमेजय खण्डूरी, अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, नगर आयुक्त जय भारत सिंह, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मौहम्मद मीसम, मेला तहसीलदार मंजीत सिंह गिल आदि सहित मेला प्रशासन से जुड़े तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद अखाड़ा परिषद के पदाधिकारी कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारियों के दल के साथ आह्वान अखाड़ा, श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की छावनी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के कोठारी महंत जसविन्दर सिंह महाराज व महंत बाबूसिंह महाराज से छावनी में कुंभ मेले के लिए उपलब्ध करायी जानी वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, श्रीमहंत रामरतन गिरी, श्रीमहंत ओमकार गिरी, महंत मनीष भारती, महंत नरेश गिरी के साथ निरीक्षण कर अखाड़ें में उपलब्ध करायी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की। श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन के मुखिया महंत भगतराम सहित अखाड़े के अन्य संतों के साथ कुंभ मेल के दौरान उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्रपुरी महाराज से भी अखाड़े की छावनी में पहुंचकर उनसे भी उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी जुटायी। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की छावनी में श्रीमहंत महेश्वरदास, कुंभ मेला प्रभारी मुखिया महंत दुर्गादास, कोठारी महंत दामोदर दास सहित अखाड़े के सभी संत महापुरूषों से कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराने पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व महामंत्री ने मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके उपरांत मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैरागी कैंप स्थित तीनों बैरागी अणी अखाड़ों का दौरा कर उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधआों के संबंध में जानकारी जुटायी और मेला प्रशासन से शिविरों के स्थापना के लिए जमीन आवंटन का कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की। अखाड़ा परिषद पदाधिकारियों ने चण्डी पुल के नीचे बसाए जाने वाले महामण्डलेश्वर नगर का भी दौरा किया और अधिकारियों से सभी आवश्यक संसाधन व सुविधाएं जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की।