हरिद्वार-शिवालिक नगर के तिकोना पार्क में साई कुटुम्ब द्वारा 14वीं बार साई उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमे सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे साई भक्तों द्वारा साई का मंगल स्नान कराया गया ।


स्नान के पश्चात साई भक्तों द्वारा नारियल फोड़ कर पालकी यात्रा प्रारम्भ की गई। पालकी तिकोना पार्क से प्रारम्भ हो कर शिवालिक नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस तिकोना पार्क पहुंची । रास्ते भर साई भक्त ढोल नगाड़ों पर नाचते जयकारे लगाते रहे । जगह जगह पर साई भक्त पालकी पर पुष्प वर्षा, अतिबाजी कर व प्रसाद वितरण कर स्वागत करते देखे गए ।
दोपहर बाद 4 बजे से विशाल साई संध्या का आयोजन किया गया । पंजाब व हरियाणा से आमंत्रित भजन गायकों द्वारा रसीले भजनों के द्वारा भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । साई भक्त देर रात तक भजनों का आनंद लेते रहे ।
आरती से पुर्व श्री आदेश चौहान जी विधायक रानीपुर, श्री महेश प्रताप राणा जी प्रदेश सचिव कॉंग्रेस व देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश के साई भक्तों द्वारा लक्की ड्रा निकाला गया जिसमे लक्की साई भक्तों को ड्रा के द्वारा साई की सुंदर सी प्रतिमा व फोटो भेंट किये गए । इसी अवसर पर गुल्लक के माध्यम से सरहानीय योगदान हेतु श्रीमती सुनीता चौहान जी को साई की फोटो भेंट की गई ।
साई कुटुम्ब अध्य्क्ष श्रीमती पूनम कपिल द्वारा बताया गया कि साई उत्सव के अवसर पर साई कुटुम्ब द्वारा इस वर्ष अतिथियों व साई भक्तों को मोमेंटो के स्थान पर यादगार स्वरूप तुलसी का पौधा भेंट किया गया ।
आरती के पश्चात अंत मे भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें साई भक्तों को बैठा कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया गया ।
साई कुटुम्ब के सेवादारों द्वारा अतिथियों को पटका पहना कर व कलेंडर भेंट कर स्वागत किया गया ।
सचिव नितिन जयसिंह के द्वारा साई उत्सव में पधारे भक्तों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया । साथ ही साई कुटुम्ब द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप में तन, मन, धन से सहयोग करने हेतु धन्यवाद किया गया ।
साई उत्सव में श्री राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर, डॉ. विशाल गर्ग समाजसेवी, उद्यमी व साई भक्त राजीव बंसल, श्रीमती अंजू चौहान, विश्वाश सक्सेना समाजसेवी, ठाकुर विक्रम सिंह, अशोक उपाध्यय, विभाष सिन्हा अध्य्क्ष व्यापार मंडल शिवालिक नगर, सभासद श्रीमती गरिमा सिंह, सभासद अशोक मेहता, सभासद अजय मलिक सभासद पंकज चौहान, पवन शर्मा, आदित्य शिवपुरी हैंड्स फाउंडेशन, चंडीगढ़ देहरादून रुड़की ऋषिकेश के साई भक्तों सहित हजारों साई भक्तों ने साई के दर्शन कर साई आशीर्वाद प्राप्त किया ।
साई उत्सव को सफल बनाने मे साई कुटुम्ब के सेवादार ओमप्रकाश, रवि वर्मा, बबली शर्मा, कविता धीमान, मोना, पूजा शर्मा, अमित मेहता, सीमा सैनी, सुरेश कुमार, राकेश शर्मा, मोहित, रीना, पंकज शर्मा, भानु, अरुणा, नितिन सिंह, सुमित सिंह, विनोद शर्मा, कविता जैन, अर्चना शर्मा, प्रीति वर्मा, शिवा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *