हरिद्वार 28 जनवरी 2023 माॅमाया देवी प्रांगण में श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण कथा का दृष्टांत सुनाते हुए अनंत विभूषित 1008 महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री रवि गिरी जी महाराज जी के श्रीमुख से माता रुक्मणी और भगवान कृष्ण के प्रथम मिलन का दृष्टांत सुनाते हुए कथा व्यास ने भक्तजनों को भावविभोर दृश्य का रसपान कराते हुए झुमने व भक्ति मय हो जाने के लिए के लिए भक्ति रस में डूब जाने के लिए मजबूर कर दिया इस अवसर पर बगलामुखी नव कुंडलीय शतचंडी प्रथम महायज्ञ श्रीमद् देवी भागवत महापुराण महामाया देवी प्रांगण में 22 जनवरी से शुरू है 30 जनवरी को प्रसाद वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा इस अवसर पर जूना अखाड़े के संरक्षक श्री महंत परम पूज्य श्री हरि गिरि जी महाराज अंतरराष्ट्रीय संरक्षक जूना अखाड़ा जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति परम पूज्य श्री प्रेम गिरी जी महाराज श्री महल सुरेशानंद सरस्वती जी महाराज सभापति महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री संजय गिरी जी महाराज श्री महेंद्र कुमार शंकर भारती जी महाराज श्री महंत सचिव श्री मोहन भारती जी श्री महंत गणपत गिरी जी श्री महंत सचिव शैलेंद्र गिरी जी श्रीमान सचिव महेश्वरी जी श्री महंत निरंजन भारती जी श्री महंत मोहन गिरी जी श्री महंत दूज पुरी जी महंत राम चंद्र गिरी जी महंत केदार पुरी जी महाराज श्री कमल भारती जी महंत माता गंगानंद सरस्वती जी अमितानंद सरस्वती श्री मंगा दत्त शास्त्री पंडित कैलाश आचार्य अजय कुमार कबीर कपूर चिंटू कपूर सहित अनेकों संत महंत भक्तजन कार्यक्रम मैं निरंतर अपनी गरिमा में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं इस अवसर पर बोलते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर परम पूज्य 1008 श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा जिस पर महामाया देवी बगलामुखी की कृपा हो जाए वह मानव भवसागर पार हो गया उसका लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं