हरिद्वार, 30 सितम्बर। विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कालका पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत महाराज ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से धार्मिक संपत्तियों को कब्जाने का प्रयास कर रहे भू माफिया और बिल्डर लॉबी पर कार्रवाई करने की मांग की है। महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत महाराज ने कहा कि बिना राजनीतिक और प्रशासनिक षड्यंत्र के यह काम नहीं हो सकता। सरकार का काम है कि वह पता लगाए कि कौन इसके पीछे है। उन्होंने कहा कि 100 वर्षों से अधिक पुरानी उच्च कोटि की धार्मिक संस्था राधा स्वामी सत्संग सभा दयालबाग आगरा की संपत्तियों को लेकर हालिया विवाद के पीछे भी भी यही वजह है। बिल्डर लाॅबी की शह पर स्थानीय ग्रामीणों का एक गुट जिनका लीडर हत्या के मामले में सजायाफ्ता मुजरिम है, को आगे कर राजनीतिक व प्रशासनिक संरक्षण में विवादित बनाया जा रहा है। ताकि बिल्डर लॉबी संपत्ति पर कब्जा कर सके। निहत्थे व शांति प्रिय सतसंगियों ने जब इसका विरोध किया तो बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों पर लाठियां और पत्थर बरसाए गए। जोकि बेहद निंदनीय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोे मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। जिससे इस तरह की प्रवृत्ति पर प्रभावी रोक लगाई जा सके। बिल्डर लाॅबी और भू माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए। सत्संग सभा के सत्संगियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले अधिकारियों को जल्द से जल्द आगरा से स्थानांतरित किया जाए। साथ ही जमानत पर छूट हत्या के मुजरिम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संतों के बहुत प्रिय हैं। इसलिए उन्हें उन व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। जो भूमाफिया धार्मिक संपत्तियों को खुर्दबुर्द कर आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राधा स्वामी सत्संग सभा दयालबाग आगरा सैकड़ों वर्ष से चली आ रही है और समाज की सेवा करक रही है। लेकिन कुछ लोग संस्था को बर्बाद करने पर तुले हैं। यूपी सरकार को ऐसे लोगों पर अंकुश लगाना चाहिए और राधा स्वामी सत्संग सभा दयालबाग के भक्तों को न्याय दिलाना चाहिए।