हरिद्वार समाचार–  कनखल स्थित भैरो मंदिर में भैरव जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के समापन पर रविवार को विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी अनुष्ठान में शामिल हुए और भगवान भैरव की पूजा अर्चना कर राष्ट्र कल्याण की कामना की और मदिर के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान महंत कौशलपुरी महाराज ने कहा कि भय, संकट को दूर करने वाले रूद्रावतार भगवान भैरव भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धाभाव तथा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने से प्रसन्न होकर भगवान भैरव भक्त के सभी संकटों का हरण कर लेते हैं। भगवान भैरव की कृपा से सफलता के सभी द्वार खुल जाते हैं तथा परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ ज्ञान का संदेश देने वाले संत महापुरूषों के सानिध्य में ही कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। भैरो मंदिर के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज सदैव ही श्रद्धालु भक्तों को भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते है। लगातार जरूरतमंदों की मदद करने में भी महंत कौशलपुरी निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना काल में भी महंत कौशलपुरी महाराज द्वारा गरीब, असहाय निर्धन परिवारों की मदद की गयी। नीलेश्वर महादेव मंदिर के परमाध्यक्ष महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि शिव स्वरूप काल भैरव की आराधना करने से भक्तों को भगवान शिव तथा माता पार्वती की कृपा भी सहज ही प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि संत महापुरूषों ने सदैव ही समाज कल्याण में निर्णायक भूमिका निभायी है। महंत कौशलपुरी महाराज के सानिध्य में संचालित हो रहे सेवा प्रकल्पों से समाज के जरूरतमंदों को लाभ मिल रहा है। जो कि बेहद सराहनीय है। इस अवसर पर स्वामी सुरेशानंद सरस्वती, महंत गोविंददास, महंत बिहरी शरण, महंत अंकित शरण, समाजसेवी पवन बिहारी यादव, रामसागर, डा.अशोक, हरीश शेरी, लक्की भाई, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, देव शर्मा, अमित वालिया, हिमांशु वालिया आदि सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *