हरिद्वार समाचार– अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा पहुंचकर श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज एवं अन्य संतों को धर्म ध्वजा स्थापना की शुभकामनाएं प्रदान की और हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि विश्व दर्शनीय कुंभ मेला भारतीय संस्कृति की मुख्य धरोहर है। जो पूरे विश्व में एकता व अखंडता बनाए रखता है। कुंभ मेले को सफल बनाना सभी का दायित्व है। चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने कहा कि सनातन धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक उत्सव कुंभ मेला पूरे विश्व में सकारात्मक धार्मिक ऊर्जा का संचार करता है। मेले के दौरान संतो के दिव्य दर्शन सभी को फलीभूत करते हैं। जिससे प्रभावित होकर विदेशी श्रद्धालु भी सनातन धर्म को अपनाते हैं। महामंडलेश्वर स्वामी सांवरिया बाबा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की पावन भूमि पर कुंभ का आयोजन स्वर्ग के समान है। मेले के दौरान पतित पावनी मां गंगा का आगमन और संतों के दिव्य दर्शन और आशीर्वाद सौभाग्यशाली व्यक्ति को ही प्राप्त होते हैं। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने कहा कि सभी संत महापुरुष पूजनीय है। मेला प्रशासन और संतों के आपसी समन्वय से ही कुंभ मेला दिव्य रूप से संपन्न होगा। कुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालु भक्त कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करे। इस अवसर पर महंत दुर्गादास, बाबा हठयोगी, महंत गौरीशंकर दास, महंत प्रह्लाद दास, महंत रामशरण दास, महंत मोहनदास, महंत रामकिशोर दास शास्त्री, महंत मनीष दास, महंत रामदास आदि संतजन मौजूद रहे।