हरिद्वार।जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय ने रविवार को देर शाम कैंप कार्यालय में कांवड़ मेला-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत एक आवश्यक बैठक आहूत की। 
जिलाधिकारी ने बैठक में कावड़ मेले की तैयारियों की विभागवार समीक्षा की। बैठक में अधिकारियों ने जिलाधिकारी  को कावड़ मेला-2022 में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये मूलभूत आवश्यकताओं-मोबाइल टॉयलेट, पीने का पानी, सड़कों पर प्रकाश की व्यवस्था, कांवड़ मार्ग का समतलीकरण, जगह-जगह शेल्टर बनाने, मेडिकल शिविरों की स्थापना, स्थान-स्थान पर दिशा सूचक बोर्ड स्थापित करने, हाथियों एवं जंगली जानवरों से बचाव आदि के  सम्बन्ध  में  अब तक कराये गये कार्यों की प्रगति की विभागवार विस्तृत जानकारी दी। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिस किसी विभाग से सम्बन्धित कार्य में अगर कहीं कोई कमी रह गयी है तो, उसे यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस  कार्य  में कहीं पर  भी  कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0 शाह, एसडीएम श्री पूरन सिंह राणा, एसडीएम भगवानपुर श्री वैभव गुप्ता, एएसडीएम रूड़की श्री विजयनाथ शुक्ल, चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सुश्री मंजू, आपदा  प्रबन्धन अधिकारी  सुश्री मीरा कैन्तुरा, ई.ई.ज्वालापुर यूपीसीएल श्री अरविंद कुमार, ई.ई.लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, एसएमएनए हरिद्वार श्री श्याम सुंदर प्रसाद, जिला पर्यटन अधिकारी श्री सुरेश सिंह यादव, एसएमएनए नगर निगम रुड़की सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *