हरिद्वार समाचार-स्व0 जनरल विपिन रावत, सी0डी0एस0 एवं उनकी पत्नी स्व0 मधुलिका रावत की अस्थियों को शनिवार को दिल्ली से हरिद्वार लाया गया, जहां पूरी रीति-रिवाज एवं मंत्रोच्चारण के बीच उनकी अस्थियों को उनकी सुपुत्रियां-सुश्री कृतिका, सुश्री तारिनी, छोटे भाई कर्नल श्री विजय रावत, भतीजा कैप्टन श्री पी0एस0 रावत व परिजनों ने वी0आई0पी0 घाट पर मां गंगा में विसर्जित किया।
मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व0 जनरल विपिन रावत, सी0डी0एस0 की सुपुत्रियों- सुश्री कृतिका, सुश्री तारिनी एवं परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाते हुये दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
वी0आई0पी0 घाट पर स्व0 जनरल विपिन रावत, सी0डी0एस0 एवं उनकी पत्नी स्व0 मधुलिका रावत को, श्री अजय भट्ट, केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री, श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल, विधान सभा अध्यक्ष, श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पूर्व मा0 मुख्यमंत्री, डाॅ0 धन सिंह रावत, मा0 मंत्री सहकारिता, प्रोटोकाल, औद्योगिक प्रबन्धन एवं पुनर्वास, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, श्री यतीश्वरानन्द, मा0 मंत्री, भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, ग्राम्य विकास, श्री गणेश जोशी, सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, श्री मदन कौशिक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, श्री संजय गुप्ता, लक्सर विधायक, श्री विकास तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री, सुश्री अनीता शर्मा, मेयर, श्री सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका, श्री विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी, सुश्री पी0वी0के0 प्रसाद, एडीजी लाॅ एण्ड आॅर्डर, डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री पी0एल0 शाह, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री अवधेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट, श्री पूरण सिंह राणा, एस0डी0एम0, श्री दयानन्द सरस्वती, एम0एन0ए0, सुश्री कमलेश उपाध्याय, एस0पी0 सिटी, श्री अभय सिंह, सी0ओ0 सिटी, श्री आदित्य वशिष्ठ, श्री गंगा सभा के प्रतिनिधि, श्री परीक्षित सिकोला, पुरोहित, श्री सागर सिकोला, पुरोहित सहित सेना, पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों आदि ने  श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दारूण दुःख को सहन करने की शक्ति व धैर्य प्रदान करने तथा दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *