देहरादून समाचार– जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देशों के क्रम में मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउण्ड में सीमित संख्या में व्यक्तियों को कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अनुमति है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों राज्य आंदोलनकारियों एवं उनसे सम्बन्धित परिजनों का सम्मान माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की ओर से एक दिन पूर्व 25 जनवरी 2021 को सम्बन्धित के घर-घर जाकर सम्मानपूर्वक शाॅल भेट करने जिलाधिकारी ने जनपद में मजिस्टेªट एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने गणंतत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शान्ति व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु मजिस्टेªटों सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी, गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम स्थल परेडग्राउण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की प्रभारी रहेंगी। अपर जिलाधिकारी वि/रा एवं अपर जिलाधिकारी प्रोटोकाॅल कार्यक्रम स्थल पर महानुभावों के बैठने, शांति व्यवस्था के साथ तैनात अन्य मजिस्टेªटों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर व्यवस्थाओं का सचंालन करेंगे। इसके अतिरिक्त नगर मजिस्टेªट, उप जिलाधिकारी सदर, विशेष भूमि अध्यापप्ति अधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन हेतु नामित एवं निर्देशित किया गया है