हरिद्वार समाचार -अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कोरोना वैक्सीन अभियान की सराहना की है। उन्होंने कहा कि मोदी हैं तो सब मुमकिन है। इस दौरान उन्होंने ये भी एलान किया कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद समेत पूरा संत समाज कोरोना वैक्सीन लगवाएगा। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने निरंजनी अखाड़े में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है। इसे लेकर जो भ्रम फैलाया जा रहा है वह गलत है। उन्होंने देश की जनता से आह्वान किया कि वे भ्रम में ना आएं और वैक्सीन लगवाएं। उन्होंने कहा कि जिन्हें वैक्सीन नहीं लगवानी है, वे ना लगवाएं, पर इसे लेकर भ्रम ना फैलाएं। इस दौरान श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने घोषणा की कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद सहित पूरा संत समाज इस मामले में सरकार के साथ है और सभी संत कोरोना संक्रमण से खुद को बचाने और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाएंगे। उन्होंने देश को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश राज्य सरकारों की कोशिशों और व्यवस्थाओं की भी सराहना की। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि यह उनकी कोशिशों का ही नतीजा है कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से देश को बाहर निकाल लिया और कम से कम नुकसान होने दिया। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना का प्रकोप कम होता जा रहा है और अब तो कोरोना की वैक्सीन लगनी भी शुरू हो गई है। ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई कि हरिद्वार कुंभ मेला बिना किसी भय के पूरी दिव्यता और भव्यता के साथ संपन्न कराया जाएगा।