देहरादून समाचार – जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं इस पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन की टीम द्वारा निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन की टीम द्वारा सैम्पलिंग, टीकाकरण, चिकित्सालय में कोविड मरीजों के उपचार के लिए व्यापक समन्वय हेतु नोडल अधिकारियों के साथ निरन्तर समीक्षा की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में समस्त उप जिलाधिकारियों एवं एमओआईसी द्वारा विकासखण्ड के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में योजना बनाकर टीकाकरण कार्य तथा सैम्पलिंग कार्य किया जा रहा है, जिसकी जिलाधिकारी द्वारा प्रतिदिन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों के अुनपालन में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों, बीडीओ द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों, धर्मगुरूओं से वार्ता कर टीकाकारण एवं सैम्पलिंग के लिए विभिन्न स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। होम आयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की स्वास्थ्य माॅनिटिरिंग के साथ ही वृद्धजनों की सहायता हेतु आपदा परिचालन कन्ट्रोलरूम में स्थापित हेल्पलाईन पर प्राप्त होने वाली काल्स पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सीमावर्ती चैकपोस्ट, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट पर अन्य राज्य से आने वाले सभी व्यक्तियों की सैम्पलिंग की जाए तथा इसके लिए सैम्पलिंग टीमें बढाई जाएं तथा समय-समय पर औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड कफ्र्यू 08 जून की प्रातः 06 बजे से 15 जून की प्रातः 06 बजे तक बढाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। उन्होंन कहा कि गाईडलाईन्स के अनुसार 8 जून मंगलवार एवं 11 जून शुक्रवार को खाद्य पैकेजिंग की दुकाने, कपड़ा, रेडिमेड (एकलरूप मे), दर्जी की दुकानें, ड्राईक्लीनर्स, चश्मे की दुकानें, साईकिल स्टोर, औद्योगिक मशीनरी, मोटर पार्टस की दुकानें, क्राकरी बर्तन की दुकानें, हौजरी, इलैक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रिकल्स एवं इलैक्ट्रानिक्स पार्टस, कम्प्यूटर हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर/वेब डिलाईनिंग, हार्डवेयर/पेन्ट्स/सैनिटरी, स्टोन, कारपेन्टर्स, फर्नीचर एवं टिम्बर मर्चेन्ट्स की दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने तथा इसके लिए दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाए जाएं।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त एमओआईसी को सैम्पलिंग बढाए जाने के साथ ही टीकाकरण कार्यों तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों कोे टीकाकरण बढाए जाने हेतु स्थानीय, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान, प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं गुरूओं के माध्यम से जनमानस से संवाद बनाते हुए कोविड संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण बहुत आवश्यक है उसकी जानकारी देते हुए विभिन्न माध्यमों से जनमानस की शंका का समाधान करते हुए उन्हें टीकाकरण हेतु को जागरूक किया जाए इसके लिए ब्लाॅक स्तर पर टास्कफोर्स के साथ बैठक कर प्रत्येक दिन की समीक्षा एवं आगे की योजना बनाई जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश लिए उनके यहां बनाए गए टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण हेतु आने वाले व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था एवं छाव का प्रबन्धन किया जाए।
वर्चुअल बैठक में बताया गया कि विकासखण्ड चकराता के अन्तर्गत ग्राम पावाखेड़ा, नौरा, उटेड़ा, बागी, मैन्दरथ, अणु, चैसाल, पिंगवा, कान्डोई-भरम एवं मंगटाड, विकासखण्ड डोईवाला के ग्राम खट्टापानी, दुधली एवं चुस्सा पानी, विकासखण्ड रायपुर के लगभग 43 गांव में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का 90 प्रतिशत् से अधिक टीकाकरण हो चुका है। आज विभिन्न साईटों के अलावा लतिका फाउण्डेशन में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा 29 दिव्यांग प्रशिक्षणार्थियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक 45 वर्ष से अधिक आयु के 71 प्रतिशत् व्यक्तियों का टीाककरण किया जा चुका है।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 94 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 109659 हो गयी है, जिनमें कुल 104804 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 972 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 5044 सैम्पल भेजे गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 60 एवं एसडीआरएफ द्वारा 12 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 48 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज 61470 व्यक्तियों का सर्विलांस किया गया जिनमें 24 व्यक्तियों में कोविड संक्रमण के लक्षण पाए गए। आपदा कन्ट्रोलरूम में होमआयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों एवं वृद्धजनों की सहायता हेतु स्थापित हेल्पलाईन पर आज कोई काॅल प्राप्त नही हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 83 व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। आज नगर क्षेत्र में कुल 2.41 लाख तथा अब तक कुल 19.34 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया गया।